आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका : सबा करीम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 02:22 PM (IST)

बेंगलुरू : दिल्ली कैपिटल्स टीम के प्रतिभा तलाश प्रमुख सबा करीम का मानना है कि इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिये बराबरी का मौका है जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बन गया है। आईपीएल नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। 

दो नई टीमों अहमदाबाद और बेंगलुरू को शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्लेआफ खेला था। पिछले तीन सत्र में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे। 

करीब ने कहा, ‘हमें लचीला रूख अपनाना होगा। कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं।' उन्होंने कहा, ‘अनुभवी और नए खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है। आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है। सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी। इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बनेगा।' 

दिल्ली ने पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी साव और एनरिच नॉर्किया को बरकरार रखा है। उन्होंने कहा, ‘हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि मुकम्मिल टीम बन सके।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News