ऑट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी20 विश्वकप फाइनल मैच में होंगे ये अंपायर, ICC ने जारी की लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 12:12 PM (IST)

दुबई : दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप फाइनल के लिए शुक्रवार को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया जिसमें भारत के नितिन मेनन टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
All you need to know in one place 🚨
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 13, 2021
Check out the ultimate guide for the #T20WorldCup final 👇https://t.co/AyVOTUyMvc
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड केटलबोरो रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आईसीसी एलीट पैनल में एकमात्र भारतीय अंपायर मेनन फाइनल में टीवी अंपायर होंगे जबकि श्रीलंका के पूर्व स्पिनर कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। मेनन अपने पहले पुरूष विश्व कप में अंपायरिंग कर रहे हैं जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। रंजन मदुगले मैच रैफरी होंगे।