फबियानों करूआना तीसरे बार बने यूनाइटेड स्टेट्स शतरंज चैम्पियन

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 09:10 PM (IST)

सैंट लुईस ( निकलेश जैन ) दुनिया के सबसे कड़ी नेशनल शतरंज चैंपियनशिप यूएसए चैस चैंपियनशिप का खिताब दुनिया के दूसरे नंबर खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना नें तीसरी बार अपने नाम कर लिया है । इस टूर्नामेंट के बाद करूआना फीडे रेटिंग में एक बार फिर से 2800 के करीब 2798 पर पहुँच गए है । करूआना नें 10 राउंड में 5 जीत और 5 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाए । 6 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर दोमिंगेज पेरेज दूसरे तो वेसली सो तीसरे स्थान पर रहे । भारतवंशी 14 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा 5.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे ।

भारत और यूएसए की नेशनल चैंपियनशिप की पुरूस्कार में बड़ा अंतर है जहां करूआना को पहले स्थान पर आने पर 60 हजार डॉलर मतलब तकरीबन 50 रुपेय है जबकि भारत में इस बार राष्ट्रीय चैम्पियन बने सेथुरमन एसपी को 6 लाख रुपेय मिले । इस प्रकार से देखे तो यूएसए और भारत की पुरुस्कार राशि में करीब 8 गुने का अंतर है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News