भारत आने से पहले फैफ डुप्लेसी की छूटी फ्लाइट, ट्विटर पर बयां किया दर्द अपना

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 11:15 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम 2 अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूवात करेंगी। हालांकि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फैफ डुप्लेसी टेस्ट सीरीज खिलने के लिए भारत आ रहे थे, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। 

PunjabKesari
दरअसल, फैफ डुप्लेसी ने ट्वीट करके लिखा-  आखिरकार चार घंटे की देरी के बाद दुबई की फ्लाइट में बैठ गया हूं। अब मैं अपनी भारत के लिए अगली फ्लाइट नहीं पकड़ पाऊंगा, क्योंकि उसे उड़ान भरने में सिर्फ 10 घंटे बचे हैं। आपको बता दें कि इसके साथ ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट में डुप्लेसी का बल्ला और क्रिकेट बैट भी रह गया है। हालांकि डुप्लेसी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- 'जिंदगी में जब मुश्किलें आएं तो उनका भी लुत्फ उठाएं। मेरा क्रिकेट बैग नहीं आया है। मैं इस पर मुस्कुरा सकता हूं, लेकिन वाह ब्रिटिश एयरवेज यह मेरा सबसे खराब फ्लाइट एक्सपीरियेंस रहा। इसमें मेरे साथ सबकुछ गलत हुआ। अब मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे बैट किसी तरह मेरे पास वापस आ जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News