बांग्लादेश क्रिकेटर्स के परिवार नहीं भेजना चाहते अपने बेटों को पाकिस्तान

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 09:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान में चल रहे पीएसएल के 5वें सीजन को कोरोना वायरस के कारण खाली स्टेडियमों में खेला जा रहा है और इसलिए पीएसएल को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पीएसएल के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद स्वदेश लौट गए हैं। इस चिंता के बीच बीसीबी प्रमुख नजमुल हसन ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि खिलाड़ियों के परिवार खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं हैं।

PunjabKesari

नजमुल हसन ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों के परिवार कोरोनो वायरस के बारे में चिंतित हैं। वे इस डर के बीच अपने बेटों को क्रिकेट खेलने के लिए भेजने को तैयार नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान का दौरा करना हमारे लिए कठिन है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का असर दिख रहा है और यही वजह है कि बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के परिवार अपने बेटों को मैच खेलने के लिए नहीं भेज रहें हैं। 

 

बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करार हुआ है जिसमें बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान में सीरीज खेलनी थी। यह सीरीज दो चरणों में होनी थी। पहले चरण में टी20 और टेस्ट मैच खेले गए हैं जबकि दूसरे चरण की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम को मैच खेलने के लिए पीएसएल के खत्म होने के बाद वनडे सीरीज खेलनी थी ।    

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Related News