फैंस ने लगाए अय्यर भाई सेक्सी है के नारे, खिलाड़ी ने वीडियो शेयर कर कही दिल की बात
punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 02:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में क्रिकेट के दीवाने ने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए दिल खोलकर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं। आपने सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कई वीडियोज देखी होंगे जिसमें फैंस उन्हें चीयर्स कर रहे हैं। अब श्रेयस अय्यर के फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये फैंस मैच के दौरान बाउंड्री के पास खड़े अय्यर को अय्यर भाई सेक्सी है कहते हुए नजर आए।
ये वीडियो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज का है जो अहमदाबाद में खेली गई थी। इस वीडियो को अय्यर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, मेरा नया पसंदीदा मंत्र मिला। वापसी का इंतजार नहीं होता।
अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कंधे में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई जिस कारण आईपीएल 2021 से भी उन्हें हटना पड़ा जो अब स्थगित हो चुका है। अय्यर की जगह ऋषभ पंत को कप्तनी सौंपी गई और टूर्नामेंट स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मैच जीतकर टाॅप पर है। अय्यर के श्रीलंका दौरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन फिटनेस के कारण वह शायद ये सीरीज भी ना खेल पाएं।