FIFA :विश्व कप में खेल सकते हैं गागो

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: अर्जेटीना फुटबाल टीम के कोच जॉर्ज सामपोली का मानना है कि चोट से जूझ रहे मिडफील्डर फर्नांडो गागो इस वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में खेल सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले अक्टूबर में सर्जरी के बाद ट्रेनिंग में वापस आने के बाद गागो के दाएं घुटने में चोट लग गई। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सामपोली ने गुरुवार को कहा, "मैंने फर्नाडो सें बात की थी। वह विश्व कप में खेलना चाहते हैं और वह इसके लिए लड़ रहे हैं।" सामपोली ने कहा, "मैंने हमेशा टीम में गागो की जरूरज पर जोर दिया है और इसलिए हम अंतिम क्षण तक इंतजार करेंगे। "
अर्जेटीना के क्लब बोका जूनियर्स से खेलने वाले 31 वर्षीय गागो चोट के कारण 2015 और 2016 के दौरान पूरे साल मैदान से बाहर रहे थे। सामपोली ने कहा, "इस झटके के बावजूद, गागो को आशा है कि वह वापसी करेंगे और उन्होंने मुझसे इंतजार करने के लिए कहा है।" अर्जेटीना की टीम 2018 फीफा विश्व कप का पहला मैच 16 जून को आइसलैंड के खिलाफ खेलेगी।

Related News

भारत में वनडे विश्व कप करवाकर मालामाल हुआ ICC, 1.39 अरब डॉलर कमाए

दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने पर पूर्व कोच पहली बार बोले

न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप टीम की घोषणा की, डिवाइन-बेट्स रिकॉर्ड नौवीं बार खेलेंगी

OTD 2007 : क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप में खेली थी आक्रामक पारी, 57 गेंदों में बना दिए थे 117 रन

महिला टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की संभावनाएं प्रबल, सहायक कोच ने की भविष्यवाणी

बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की, इसे मिली कप्तानी

महिला टी20 विश्व कप के लिए टिकटों का अनावरण, सबसे सस्ता टिकट 114 रुपए का, इस आयु तक फ्री एंट्री

IPL 2025 : KKR के मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेगा ये पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी

आईसीसी का बड़ा ऐलान, विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की, करिश्माई ऑलराउंडर को मिली कप्तानी