फीडे विश्व कप शतरंज – भारत के प्रज्ञानन्दा नें जीत के बनाई बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 10:08 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में आज से तीसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए और यहाँ से पुरुष वर्ग के अंतिम 32 और महिला वर्ग के अंतिम 16 के नाम तय हो जाएँगे । बेस्ट ऑफ 2 क्लासिकल मुकाबलो में आज पहला मुक़ाबला खेला गया । पुरुष वर्ग में आज भारत के दो खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे । आर प्रज्ञानन्दा नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और कल उन्हे चौंथे दौर में प्रवेश के लिए सिर्फ आधा अंक की जरूरत होगी । अन्य खिलाड़ियों में शीर्ष खिलाड़ी डी गुकेश नें हमवतन एसएल नारायनन से ,विदित गुजराती नें जर्मनी के मट्ठियस से ,अर्जुन एरिगासी नें स्लोवेनिया के वल्दिमीर फेडोसीव से निहाल सरीन नें रोमानिया के बोगदान डेनियल से बाजी ड्रॉ खेली ।

महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी नें फीडे की ओलगा बड़ेलका से ,हरिका ड्रोनावल्ली नें जॉर्जिया की लेला जवाखिश्विली से बाजी ड्रॉ खेली जबकि दिव्या देशमुख को रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से हार का सामना करना पड़ा जबकि कल उलटफेर करने वाली मेरी गोम्स को बुल्गारिया की सालिमोवा नुर्ग्यल से और आर वैशाली को उक्रेन की मारिया मुजयचूक से पराजय का सामना करना पड़ा । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News