हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें बेलग्रेड फीडे ग्रां प्री शतरंज का खिताब

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 11:12 AM (IST)

बेलग्रेड ( सर्बिया ) फीडे ग्रां प्री के दूसरे चरण का खिताब हंगरी के युवा ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट नें अपने नाम करते हुए फीडे कैंडीडेट मे जगह बनाने के लिए अपना बेहद मजबूत दावा पेश कर दिया है । बर्लिन मे हुई पहली ग्रां प्री मे रिचर्ड नें सेमी फाइनल मे जगह बनाकर 7 अंक अर्जित किए थे जबकि इस बार उन्हे विजेता बनने के कारण सर्वाधिक 13 अंक मिले । फाइनल मुक़ाबले मे रिचर्ड नें फीडे /सीएफ़आर के दिमित्री आन्द्रेकिन को 1.5-0.5 से पराजित किया ।

PunjabKesari

पहला क्लासिकल मुक़ाबला दोनों के बीच ड्रॉ रहा था और ऐसे मे दूसरा मुक़ाबला काफी खास था , सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रिचर्ड नें क्वीन्स गेंबिट अकसेपटेड में अपने राजा के खतरे का शानदार आकलन करते हुए 31वीं चाल मे अपने हाथी की कुर्बानी देते हुए खेल में मजबूत बढ़त हासिल की और 46 चालों में बाजी जीत ली । दूसरे स्थान पर रहने वाले आन्द्रेकिन को 10 अंक हासिल हुए । वैसे बर्लिन और बेलग्रेड ग्रां प्री के बाद रिचर्ड 20 अंक , यूएसए के हिकारु नाकामुरा 13 अंक और लेवोन अरोनियन 10 अंको पर है । बर्लिन में होने वाली अंतिम ग्रां प्री के बाद शीर्ष दो खिलाड़ी फीडे कैंडीडेट में जगह बना लेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News