फीडे महिला ग्रां प्री : हरिका द्रोणावल्ली नें जीत से किया आरंभ

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 07:23 PM (IST)

साइप्रस ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टरों में से एक हरिका द्रोणावल्ली नें फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे चरण में जीत से साथ अपना टूर्नामेंट की शुरुआत की है । हरिका नें पहले राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वर्तमान विश्व ब्लिट्ज महिला शतरंज चैम्पियन कज़ाकिस्तान की बिबिसारा असुबाएवा को पराजित किया । किंग्स इंडियन ओपनिंग में खेला गया यह मुक़ाबला हरिका नें अपने राजा और घोड़े के शानदार एंडगेम में 49 चालों में अपने नाम किया । प्रतियोगिता में दुनिया की शीर्ष 12 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर कुल 11 राउंड खेलेंगी । पहले राउंड के अन्य परिणामों में जर्मनी की दिनारा वैगनर नें शीर्ष वरीय रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें हमवतन बेला खोटेंशविली को ,चीन की तान ज़्हंगोई नें रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को , अजरबैजान  की गुनय मामज़दा नें पोलैंड की ओलिवा किओबसा को और रूस की लागनों काटेरयना नें हमवतन पोलिना शुवालोवा को मात देते हुए शुरुआत की ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News

Recommended News