विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 3 : हार के बाद डिंग नें नेपोमनिशी से खेला ड्रॉ
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:24 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में सबकी निगाहे थी क्यूंकी चीन के डिंग लीरेन पिछला मुक़ाबला अप्रत्याशित तौर पर बहुत जल्द हार गए थे तो रूस के नेपोमनिशी पहली बार इस टूर्नामेंट में एक अंक की बढ़त के साथ खेल रहे थे । मुक़ाबले में नेपोमनिशी नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत अपने वजीर के प्यादे को दो घर बढ़कर की और जबाब में डिंग नें क्यूजीडी ओपनिंग खेली । खेल की चौंथी चाल में नेपोमनिशी नें केंद के प्यादो की अदला बदली करते हुए खेल को एक्स्चेंज वेरिएशन पर मोड दिया । खेल की 21वीं चाल तक बोर्ड पर ऊंट बाहर हो चुके थे और डिंग की वजीर के हिस्से पर दबाव बनाने की कोशिश को नेपोमनिशी नें केंद्र पर दबाव बनाके संतुलित किया हुआ था और 30 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए । तो फिलहाल 14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप में नेपोमनिशी 2-1 से आगे चल रहे है ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
After today’s draw, the score is now: Ian Nepomniachtchi 2 vs Ding Liren 1. #NepoDing pic.twitter.com/OdUhxAsi4Y
— International Chess Federation (@FIDE_chess) April 12, 2023