फीडे विश्व कप शतरंज का शुभारंभ - पहले दिन जीते सात भारतीय , एक मुक़ाबला ड्रॉ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 08:20 PM (IST)

PunjabKesari

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फीडे विश्व कप का आरंभ हो गया ।  100 से ज्यादा देशो के 309 खिलाड़ी इसमें भाग लेने पहुंचे है । पहले राउंड मे भारत से कुल 6 पुरुष तो 2 महिला खिलाड़ी भाग लेते नजर आए जबकि चार शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती , हरिका द्रोणवल्ली और भक्ति कुलकर्णी सीधे दूसरे राउंड से खेलेंगे । विश्व कप बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मुक़ाबले के नॉक आउट सिस्टम पर खेला जा रहा है । 

PunjabKesari

पहले राउंड में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन नें मालावी के चिपांगा चीलेस्तों को , अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के कोनसीओ माइकल जूनियर को, निहाल सरीन नें  युगांडा के आर्थर सेगवायनी को , प्रग्गानंधा ने फिलीपींस के बेरसमीना पाउलो को , पी इनियन नें स्विट्जरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी बोगनार सेबस्टियन को पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली । डी गुकेश को पहले दिन काले मोहरो से पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल से ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा ।

PunjabKesari

महिला वर्ग मे पद्मिनी राऊत नें अजरबैजान की फटलिएवा उलविया को तो वैशाली नें कनाडा की झाऊ कियू को पराजित कर अपनी पहली जीत हासिल की । भारत की भक्ति कुलकर्णी को उनकी रूसी विरोधी के कोरोना के चलते भाग नहीं ले पाने से अब सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश दे दिया गया है ।

PunjabKesari

इससे पहले फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें पहले बोर्ड पर चाल चलकर विश्व कप की औपचारिक शुरुआत की 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News