विश्व रैपिड शतरंज Day 1 : रौनक का चमकदार खेऒ अर्जुन नें जीते चार मुक़ाबले

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 07:56 PM (IST)

न्यूयॉर्क ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन कुल पाँच राउंड खेले गए और पहला ही दिन कई सारे उलटफेर लेकर आया । भारतीय खिलाड़ियों में रौनक साधवानी नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया , रौनक नें दूसरे राउंड में छठे वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया , रौनक नें इस्राइल के हेलगी ग्रेटरसन और चीन के लू शांगली को भी मात दी और उसके बाद लगातार दो ड्रॉ खेलते हुए पहले दिन खुद को सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है ।

भारत के प्रमुख सितारे अर्जुन एरीगैसी नें भी पहले दिन चार अंक बनाए इस दौरान अर्जुन नें चार मुक़ाबले जीते जबकि तीसरे राउंड में उन्हे यूएसए के सेमुएल सेवियन से हार का सामना करना पड़ा हालांकि अंतिम दो राउंड में अर्जुन नें फिडेल कोररलेस और एलताज सफार्ली को पराजित करते हुए वापसी की ।

प्रज्ञानन्दा के लिए पहला दिन मिलाजुला रहा और उन्हे तीन जीत मिली तो दो मुकाबलों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । पहले दिन के बाद भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन और रौनक 4 अंक , प्रणव वी 3.5 अंक , प्रज्ञानन्दा , दीप्तयान घोष 3 अंक , हर्षा भारतकोठी 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

कर्सलन को लगा बड़ा झटका : पहले दिन मौजूदा विश्व रैपिड चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन को बड़ा झटका लगा और उन्हे अप्रत्याशित तौर पर सिर्फ एक जीत मिली उनके तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अंतिम राउंड में उन्हे फीडे ले डेनिस लजाविक के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा , वही विश्व नंबर दो फबियानों करूआना को रूसी प्रतिभा मुरजिन वोलोदर नें पराजित किया और फिलहाल मुरजिन 4.5 अंक बनाकर अर्मेनिया के शांत सर्गस्यन और यूएसए के दोमिंगेज पेरेज और डेनियल नरोडिस्की के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

महिला वर्ग में पहले दिन चार राउंड खेले गए जिसके बाद यूएसए की युवा इंटरनेशनल मास्टर ली एलिस 4 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । भारतीय खिलाड़ियों में हरिका द्रोणावल्ली 3.5 अंक , आर वैशाली 3 अंक , कोनेरु हम्पी और वन्तिका अग्रवाल 2.5 अंक , दिव्या देशमुख , प्रियांका नूटाकी और वार्षिनी एस 2 अंक बनाकर खेल रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News