विश्व रैपिड शतरंज : अर्जुन , हम्पी , हरिका सयुंक्त बढ़त पर
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 08:03 PM (IST)
न्यूयॉर्क ( निकलेश जैन ) विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा दिन भारतीय नजरिए से शानदार बीता और पुरुष और महिला दोनों ही वर्गो में भारतीय खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ओर से स्वर्ण पदक की उम्मीद को मजबूत कर दिया है ।
पुरुष वर्ग में अर्जुन एरीगैसी नें दूसरे दिन के खेल में हुए चार राउंड में 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 3 अंक जोड़ते हुए कुल 9 राउंड के बाद 7 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन के अलावा पोलैंड के यान डूड़ा रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और मुरजिन बोलोदर भी 7 अंको पर खेल रहे है , अर्जुन नें दूसरे दिन यूएसए के रोबसोन रे और अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत को पराजित किया जबकि रूस के मुरजिन बोलोदर और पोलैंड के यान डूड़ा से बाजी ड्रॉ खेली । अब अगर अंतिम दिन अर्जुन विश्व रैपिड का खिताब जीत पाते है तो वह ना सिर्फ यह खिताब हासिल करने वाले भारतीय बन जाएँगे बल्कि फीडे कैंडिडैट 2025 में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे ।
महिला वर्ग में आज भारत की महिला शक्ति का दिन था , कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें आज बेहतरीन खेल दिखाते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली दूसरे दिन खेले गए चार राउंड के बाद कुल 8 राउंड के बाद हम्पी , हरिका और चीन की ज़ू वेंजून 6.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । अब तीसरे दिन जब पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी का सामना वर्तमान क्लासिकल विश्व महिला चैम्पियन ज़ू वेंजून से होगा तो यह 2024 का रैपिड खिताब तय करने वाला मुक़ाबला बन सकता है ।