विश्व कप की फर्जी टिकटें बेचने वाली कंपनी पर फीफा की शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 06:58 PM (IST)

ज्यूरिखः अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने अगले सप्ताह से रूस में शुरू होने जा रहे विश्वकप के टिकटों की अवैध रूप से पुन: बिक्री के लिए ऑनलाइन टिकट कंपनी वियागोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।  

फीफा ने कहा कि वह दर्शकों को अवैध टिकट बिक्री से बचाने के लिये कदम उठा रहा है। ज्यूरिख स्थित फीफा कार्यालय ने मंगलवार को वियागोगो नामक कंपनी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है। फीफा ने स्विस कंपनी के खिलाफ अनुचित बाजार स्पर्धा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।  

वियागोगो ने हालांकि इस मामले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन वैश्विक फुटबाल संस्था ने अपने बयान में कहा, ''फीफा का एकमात्र लक्ष्य अवैध टिकट बाजार के खिलाफ लडऩा है ताकि फीफा 2018 विश्वकप के दौरान प्रशंसकों की सुरक्षा और हितों की रक्षा की जा सके।'' फीफा ने बताया कि उसकी आधिकारिक वेबसाइट ही विश्वकप के लिए टिकट खरीदने के लिये सही प्लेटफार्म है जहां पर 15 जुलाई तक टिकटों को खरीदा जा सकता है। रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक फीफा विश्वकप टूर्नामेंट आयोजित होना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News