फीफा ने एआईएफएफ से प्रतिबंध हटाया, अंडर-17 महिला विश्व कप की राह खुली

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्ली : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। फीफा ने एआईएफएफ में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंध लगाया था। लेकिन एआईएफएफ में प्रबंधन में हो रहे बदलावों के कारण उन्होंने यह बैन हटा दिया। अब अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के भारत के अधिकार भी बरकरार रहेंगे।

FIFA lifts ban, AIFF, U 17 Women World Cup, Fifa, Football news in hindi, sports news, फीफा ने हटाया प्रतिबंध, एआईएफएफ, अंडर 17 महिला विश्व कप, फीफा, फुटबॉल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

इससे पहले एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाने के बाद फीफा ने बयान जारी कर कहा था कि तीसरे पक्ष के अत्यधिक हस्तक्षेप के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने का फैसला किया गया है। फीफा ने यह भी कहा कि यह निलंबन तभी हटाया जाएगा जब वे एक साथ काम करना शुरू करेंगे। 

 

भारतीय फुटबॉल में यह सारा विवाद एआईएफएफ के अध्यक्ष रहे प्रफुल्ल पटेल के कारण शुरू हुआ। प्रफुल्ल पर बिना चुनाव कराए समय पूरा होने के बाद भी प्रेसिडेंट की कुर्सी पर बैठने का आरोप लगा था। प्रफुल्ल का कार्यकाल साल 2009 से शुरू हुआ और 2020 में खत्म हुआ। इसके बावजूद वह कुर्सी पर बैठे रहे।

FIFA lifts ban, AIFF, U 17 Women World Cup, Fifa, Football news in hindi, sports news, फीफा ने हटाया प्रतिबंध, एआईएफएफ, अंडर 17 महिला विश्व कप, फीफा, फुटबॉल समाचार हिंदी में, खेल समाचार

गौरतलब है कि इस पूरे मामले की शिकायत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी। कोर्ट ने मई 2022 में पूरे बोर्ड को हटा दिया और एक नया संविधान बनाने के लिए एक समिति का गठन किया था। इससे पहले, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से प्रशासकों की समिति (सीओए) के कार्यकाल को समाप्त करने का आग्रह किया और निर्देश दिया कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के दिन-प्रतिदिन के प्रबंधन की देखभाल कार्यवाहक महासचिव के नेतृत्व में एआईएफएफ प्रशासन द्वारा की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News