फीफा अध्यक्ष ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों को विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:30 PM (IST)

मास्कोः फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने थाईलैंड में गुफा में फंसे बच्चों की फुटबाल टीम को रूस में विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया हैं। इनफैनटिनो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दो सप्ताह पहले बाढ़ की पानी बढऩे से गुफा में फंसे ‘ वाइल्ड बोअर्स ’ टीम के खिलाडिय़ों को बचा लिया जाएगा और 15 जुलाई को वे मास्को में फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने थाईलैंड फुटबाल संघ के प्रमुख को भेजे पत्र में लिखा, ‘‘ हमें उम्मीद हैं कि वे जल्द ही अपने परिवार से मिलेंगे और अगर उनका स्वास्थ्य उन्हें यात्रा करने की इजाजत देता है तो मुझे उन्हें 2018 विश्व कप फाइनल में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करने खुशी होगी। ’’           
PunjabKesari
उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल मैच में हमारे साथ होंगे जो नि:संदेह ही उत्सव मनाने का एक अछ्वुत क्षण होगा। ’’ थाईलैंड के 11 से 16 साल के फुटबाल खिलाड़ी 23 जून से अपने कोच के साथ अंधेरी गुफा में फंसे हुए है। लापता होने के नौ दिन बाद गोताखोरों ने उनका पता लगाया है और बच्चों का वीडियो जारी किया गया था जिस में वह मुस्कुराते हुए दिख रहे है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News