विश्व कप 2026 के लिए उत्तर अमेरिका और मोरक्को में से एक को चुनेगा फीफा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:26 PM (IST)

मास्कोः फीफा के सदस्य विश्व कप 2026 की मेजबानी उत्तर अमेरिका या मोरक्को में से किसी एक को सौंपने के लिये यहां मतदान करेंगे।

विश्व कप 2018 के शुरू होने से पहले 207 राष्ट्रों के प्रतिनिधि मास्को में एकजुट होंगे और इस बार उनके सामने स्पष्ट विकल्प हैं। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मेजबानी के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि उनके पास आधुनिक और अच्छे स्टेडियम हैं और परिवहन की अच्छी सुविधाएं हैं।           

मोरक्को की मेजबानी का दावा अभी कागजों तक ही सीमित है। वहां अधिकतर स्टेडियमों का अभी निर्माण होना है और आलोचकों ने सवाल उठाये हैं वह उस टूर्नामेंट की मेजबानी कैसे करेगा जिसमें 2026 में 48 टीमों के भाग लेने की संभावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News