फीफा ने तोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित होने का स्वागत किया
punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 12:52 PM (IST)

ज्यूरिख: विश्व फुटबाॅल की संचालन संस्था फीफा ने कोरोना वायरस को रोकने के बचावों के बीच तोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने के फैसले का स्वागत किया। फीफा ने बयान में कहा, ‘फीफा का दृढ़ विश्वास है कि खेल गतिविधियों में शामिल सभी लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और इसलिए हम आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) के फैसले का स्वागत करते हैं।' इसमें आगे कहा गया है, ‘आईओसी के फैसले के बाद फीफा इस नये कार्यक्रम से जुड़े सभी मसलों पर योजना बनाने के लिये संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा।'