पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास बने श्रीलंका के नए गेंदबाजी कोच
punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 06:41 PM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास श्रीलंका के नए गेंदबाजी कोच बने हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने आगामी वेस्ट इंडीज दौरे से पहले शुक्रवार को यह घोषणा की। डेविड सकर के निजी कारणों से गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद वास को नियुक्त किया गया है। सकर को 2019 में यह पद दिया गया था।
वास इससे पहले श्रीलंका के हाई-परफॉरमेंस सेंटर में तेज गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत थे। वास ने अपने अंतररष्ट्रीय करियर में 111 मैचों में 355 टेस्ट विकेट और 322 मैचों में 400 एकदिवसीय विकेट लिए हैं। श्रीलंका को तीन मार्च से होने वाले विंडीज दौरे में में तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। सभी मैच एंटिगा में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।