IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के सामने पस्त हुए इंग्लिश गेंदबाज, शतक लगाते ही की रोहित और गावस्कर की बराबरी
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:09 PM (IST)

खेल डेस्क: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जहां शानदार शतकीय पारी से की थी, वहीं सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक लगाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में जायसवाल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पहले पारी में महज 2 रन बनाकर आउट होने वाले यशस्वी ने इस बार अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी अवसर को बेकार नहीं जाने दिया।
सीरीज में ठोका दूसरा शतक
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक चार शतक लगा लिए हैं, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर के बराबर स्थान हासिल कर लिया है। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में अब तक 1100 से अधिक रन बनाए हैं। भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिनके नाम सात- सात शतकीय पारियां दर्ज हैं। यशस्वी इस सूची में वर्तमान में चौथे स्थान पर हैं, जहां उनके ऊपर कप्तान शुभमन गिल समेत कुछ अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा
यशस्वी जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यशस्वी के नाम 23 साल की उम्र तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नौ फिफ्टी प्लस पारियां हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसी उम्र तक आठ फिफ्टी प्लस पारियां खेली थीं।