श्रीलंका के कोचों को ट्रेनिंग देंगे भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच
punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 11:27 AM (IST)
कोलंबो : श्रीलंका ने देश में कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ को उन्नत ट्रेनिंग प्रदान करने के बोर्ड के प्रयास के अंतर्गत भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण की सेवायें लेने का फैसला किया है। अरुण ने पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर भारत के मजबूत तेज आक्रमण को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट ने स्थानीय कोच, ट्रेनर और फिजियो को उन्नत ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ मशहूर प्रतिभाओं की सेवाएं प्राप्त करने का फैसला किया है।' अरुण के अलावा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स और मशहूर फिजियो एलेक्स कोंटौरी को भी शामिल किया है।
कोंटौरी ने पहले श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के साथ काम किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने हाल में देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और खेल मंत्री हरिन फर्नांडो से मुलाकात की थी जिससे श्रीलंकाई बोर्ड को उम्मीद है कि उसका निलंबन हटा लिया जाएगा।