भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता का निधन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 11:33 AM (IST)

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद अजीजुद्दीन का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। परिजनों ने यहां बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अजीजुद्दीन का निधन हुआ। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोडर् (बीसीसीआई) की 91वीं वार्षिक आम बैठक में शामिल हुए अजहरुद्दीन खबर सुनकर घर वापस आ गए। अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News