पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, फ्री हिट को बताया सबसे घटिया नियम
punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने क्रिकेट के नए नियमों लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। राशिद लतीफ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह क्रिकेट में नो बॉल पर फ्री हिट से खुश नहीं है। यह नियम पूरी तरह से खेल को बल्लेबाजों के पक्ष में कर देता है। क्योंकि इसके बाद बल्लेबाज को आउट होने का डर नहीं रहता और वह जैसा चाहे वैसा शॉट मारता है।
राशिद लतीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नो बॉल पर फ्री हिट मिलना क्रिकेट का सबसे खराब नियम है। इससे कई टीमों पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने इसके साथ ही क्रिकेट चलाने वाली संस्था आईसीसी को टैग किया। उन्होंने दुनिया में खेली जाने वाली सभी बड़ी टी20 लीग्स को टैग भी किया। जिसमें आईपीएल, बीबीएल और पीएसएल का नाम शामिल है।
Free hit on No ball , worst ever rule/ Law in cricket. huge window for individual ( corruption) act, but effect all team @ICC @ICCLive @IPL #BCCI @Steve_Rich100 @thePSLt20 @BBL
— Rashid Latif ®️🇵🇰🌹 (@iRashidLatif68) April 18, 2021
राशिद लतीफ पहले भी क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबाव को लेकर बयान दे चुके हैं। राशिद का मानना है कि क्रिकेट में जो नए नियम आ रहे हैं उससे गेंदबाजों का कद कम होता जा रहा है। इसलिए आईसीसी और दुनिया के बड़े क्रिकेट बोर्ड को इसके लिए कुछ सोचना चाहिए।