पूर्व तैराकी चैंपियन बालाकृष्णन की सड़क दुर्घटना में मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:55 PM (IST)

चेन्नई : दक्षिण एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता तैराक एम बी बालाकृष्णन की यहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बालाकृष्णन के नाम पर एक समय 50 मीटर बैकस्ट्रोक का राष्ट्रीय रिकार्ड दर्ज था। वह मंगलवार की रात को अपने दोस्त के साथ दुपहिये वाहन पर कोयमबेडु से वापस आ रहे थे। वह पीछे बैठे हुए थे लेकिन इस बीच उनका वाहन लॉरी से टकरा गया। 

पुलिस ने बताया कि बालाकृष्णन खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाया और लॉरी के नीचे आ गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 29 वर्ष के बालाकृष्णन ने 2007 गुवाहाटी राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने जुलाई 2010 में नई दिल्ली में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। बालाकृष्णन ने उसी साल दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News