रामकुमार सहित चार खिलाड़ी सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 10:10 PM (IST)

चेन्नई: भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां बी आर आदित्यन मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए एकल स्पर्धा के सभी चारों सेमीफाइनल स्थान पक्के किये। युगल फाइनल भी भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा। इसमें विष्णु वर्धन ओर नितिन कुमार सिन्हा की जोड़ी का सामना साई कार्तिक रेड्डी और टी मार्चेला से होगा। 

दूसरे वरीय भारतीय खिलाड़ी रामनाथन कुमार ने हमवतन निखिल पूनाचा पर 6-3, 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका सामना हमवतन सिद्धार्थ रावत से होगा। यूक्रेन के शीर्ष वरीय उलादिस्लाव ओरलोव रिटायर्ड हर्ट होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये। वह दूसरे वरीय तमिलनाडु के खिलाड़ी मनीष सुरेशकुमार के खिलाफ 4-6, 2-4 से पिछड़ रहे थे। रावत ने डेविड पेरेज को 7-5, 7-6 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनायी। तीसरे वरीय दिग्विजय प्रताप सिंह ने क्वार्टरफाइनल में पांचवें वरीय फ्लोरेंट बाक्स को 6-3, 6-2 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News