फ्रैंच जीपी में फरारी फिर हारी : लीड पर चल रहे चार्ल्स लेक्लर 18वीं लैप में हुए क्रैश, मैक्स वेर्स्टाप्पेन जीते
punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 09:09 PM (IST)

खेल डैस्क : फरारी प्रबंधन के लिए फार्मूला-1 के इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा। फ्रैंच जीपी के क्वालिफिकेशन राऊंड में जब उनके ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर पहले नंबर थे वहीं, 18वें लैप में हुए हादसे ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं। वेर्स्टाप्पेन और हैमिल्टन से आगे चल रहे लेक्लर एक मोड़ पर कार को अनियंत्रित नहीं कर पाए, कार ट्रैक से फिसलने के बाद करीब 50 मीटर तक घिसटते हुए रेलिंग से टकरा गई। देखें हादसे की वीडियो-
REPLAY:
— TSN (@TSN_Sports) July 24, 2022
Watch @Charles_Leclerc spin into the tire barriers from the race lead.#Formula1 | #FrenchGP pic.twitter.com/3M7e9vZGIx
वहीं लेक्लर के साथ हुए हादसे का रैड बुल के ड्राइवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 18वें लैप में लीड लेने के बाद इसे गंवाया नहीं और रेस जीतकर खत्म की।
मौजूदा सत्र में मैक्स वेर्स्टाप्पेन का प्रदर्शन
बहरीन ग्रांपी : रेस पूरी नहीं कर पाए
साऊथ अरेबिया ग्रांपी : पहला स्थान
ऑस्ट्रेलिया ग्रांपी : रेस पूरी नहीं कर पाए
इटली ग्रांपी : पहला स्थान
युनाइटेड स्टेट्स ग्रांपी : पहला स्थान
स्पेन ग्रांपी : पहला स्थान
मोनाको ग्रांपी : दूसरा स्थान
अजरबैजान ग्रांपी : पहला स्थान
कनाडा ग्रांपी : पहला स्थान
ग्रेट ब्रिटेन ग्रांपी : 7वें स्थान पर रहे
ऑस्ट्रिया ग्रांपी : दूसरे स्थान पर रहे
फ्रैंच ग्रांपी : पहला स्थान
Max Verstappen takes his 7th race of the season in his 130th race start for @redbullracing! 💪🏆#FrenchGP #F1 @Max33Verstappen pic.twitter.com/VPAoj8xuO2
— Formula 1 (@F1) July 24, 2022
मैक्स वेर्स्टाप्पेन की सीजन में यह सातवीं जीत रही। खास बात यह है कि उनके बड़े प्रतिद्वंद्वी लुईस हैमिल्टन एक भी रेस जीत नहीं पाए हैं। ऐसे में लगातार दूसरे साल ड्राइवर चैम्पियंस का खिताब वेस्र्टापेन को मिलने की संभावना बढ़ गई है। हैमिल्टन के नाम पर सात खिताब है और वह मर्सीडिज के लीजेंड प्लेयर माइकल शूमाकर की बराबरी पर हैं।