फ्रेंच ओपन : जर्मनी के डोमिनिक कॉपफेर को हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे फेडरर

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 04:32 PM (IST)

पेरिस : पूर्व नंबर एक और आठवीं सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जर्मनी के डोमिनिक कॉपफेर को कड़े मुकाबले में चार सेटों 7-6(5), 6-7(3), 7-6(4), 7-5 में हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड सलेम फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। फेडरर ने यह मुकाबला जीतने में तीन घंटे 35 मिनट का समय लगाया। फेडरर करियर में 68वीं बार ग्रैंड सलेम के राउंड 16 में पहुंचे हैं।

आल टाइम रिकॉर्ड में फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं जो 54 बार और स्पेन के राफेल नडाल 50 बार राउंड 16 में पहुंचे हैं। मैच रात एक बजे तक चला और रात नौ बजे के बाद कोविड-19 कर्फ्यू लगने के कारण यह मैच दर्शकों के बिना खेला गया।

39 वर्षीय फेडरर का राउंड 16 में मुकाबला नौंवीं सीड इटली के मातियो बेरेटिनी से होगा जो तीसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सूनवू क्वोन को लगातार सेटों में 7-6(6), 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार पेरिस में राउंड 16 में पहुंचे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News