फ्रेंच ओपन : राफेल नडाल ने जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:59 AM (IST)

पेरिस : ‘लाल बजरी के बादशाह' राफेल नडाल ने एक बार फिर रोलां गैरो पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में 6.2, 4.6, 6.2, 7.6 से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया।
जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए एक और जादुई रात थी।' शुक्रवार को 36 वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वां मुकाबला था और ओपन युग में किन्ही भी दो खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ इतने मैच नहीं खेले हैं। जोकोविच ने 30 मैच जीते हैं जबकि नडाल को 29 मैचों में जीत मिली है हालांकि फ्रेंच ओपन में नडाल ने आठ और जोकोविच ने दो मैच जीते हैं।
अब रोलां गैरो पर नडाल का कैरियर रिकॉर्ड 110.3 है। पिछले साल जोकोविच ने उन्हें सेमीफाइनल में हराया था। ज्वेरेव ने 19 वर्ष के उदीयमान स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज को 6.4, 6.4, 4.6, 7.6 से मात दी। महिला वर्ग में अमरीका की कोको गॉ और इटली की मार्तिना ट्रेविजान पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गई। 18 वर्ष की अमरीकी गॉ ने 2017 चैम्पियन और 2018 उपविजेता स्लोएने स्टीफेंस को 7.5, 6.2 से हराया। वहीं 59वीं रैंकिंग वाली 28 वर्ष की मार्तिना ने अमरीकी ओपन उपविजेता कनाडा की लैला फर्नांडिज को 6.2, 6.7, 6.3 से शिकस्त दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप