IPL में होगी दर्शकों की एंट्री, इस दिन से खरीद सकेंगे लोग टिकट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 02:36 PM (IST)

मुंबई : टाटा आईपीएल 2022 स्टेडियमों में दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। आईपीएल की शुरुआत इस साल 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 26 मैच को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले के साथ होगी। यह मैच आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए दर्शकों का स्टेडियम आना बंद था। लेकिन अब दर्शक सांसों को रोक देने वाले मैच देख सकेंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा सकेंगे। 

दर्शक 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से आधिकारिक वेबसाईट पर टूर्नामेंट के लीग चरण के टिकट खरीद सकेंगे। मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में स्थित स्टेडियमों में खेले जाएंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 25 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। 20-20 मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 15-15 मैच ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News