इमरूल को कंधा मारने पर वेस्टइंडीज के बॉलर गैब्रियल पर लगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 05:50 PM (IST)

चटगांव : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल पर बांग्लादेश के खिलाफ अगले टेस्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चूंकि अनुशासनात्मक कारणों से 24 महीने के भीतर उनके कुल 5 डिमेरिट अंक हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी दी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन इमरूल कायेस को कंधा मारने के कारण गैब्रियल पर दो डिमेरिट अंक लगाए गए। यह घटना टेस्ट के 8वें ओवर की है जब गेंद डालने के बाद गैब्रियल ने इमरूल को कंधा मारा।
आईसीसी ने एक बयान में कहा- अंपायरों की राय में शारीरिक संपर्क से बचा जा सकता था। गैब्रियल पर अप्रैल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ जमैका टेस्ट के दौरान भी 3 डिमेरिट अंक लगाए गए थे। उस समय उस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News