गाडर्नर ने खेली 73 रन की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में हराया

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 04:00 PM (IST)

हैमिलटन : एश्लेग गाडर्नर की नाबाद 73 रन की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में रविववार को आसानी से छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जॉनसन ने अपने चार ओवर में मात्र 26 रन देकर तीन विकेट झटके। न्यूज़ीलैंड की तरफ से एमी सैटर्थवेट ने 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे सर्वाधिक 40 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन विकेट चौथे ओवर तक मात्र 14 रन तक गंवा दिए थे लेकिन एश्लेग गाडर्नर ने फिर मोर्चा संभालकर खेलते हुए कप्तान मेग लेनिंग के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन और एलिस पैरी के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 71 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर मैच दो ओवर पहले ही समाप्त कर दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच बनी गाडर्नर ने मात्र 48 गेंदों पर नाबाद 73 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान लेनिंग ने 28 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि पैरी ने 16 गेंदों पर नाबाद 23 रन में तीन चौके लगाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News