गंगजी संयुक्त 10वें स्थान पर, 13 महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 08:24 PM (IST)

यामानाशी (जापान) : राहिल गंगजी रविवार को यहां अंतिम दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ फुजिसेनकेई क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे जो 13 महीने में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

गंगजी ने लगातार तीसरे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर बनाया। उनके कुल स्कोर पांच अंडर 279 रहा। इस प्रदर्शन के साथ गंगजी मनी लिस्ट में 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले साल अगस्त में एशियाई डेवलपमेंट टूर के लुइ फिलिप कप में खिताब जीत के बाद यह गंगजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News