गांगुली का बड़ा बयान- Asia Cup यूएई में होगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:03 PM (IST)

मुंबई : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा जिसे पहले श्रीलंका में कराया जाना था। गांगुली ने यहां बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा- एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा क्योंकि यही ऐसी जगह है जहां बारिश नहीं हो रही होगी।
श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) को सूचित किया था कि देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते बोर्ड एशिया कप टी-20 के आगामी चरण की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं होगा। श्रीलंका क्रिकेट ने मौजूदा संकट के कारण हाल में लंका प्रीमियर लीग के तीसरे चरण को भी स्थगित कर दिया था। एशिया कप (टी20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक कराया जायेगा।