गौरिका बिश्नोई ने जीता महिला गोल्फ टूर का सातवां चरण

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 06:34 PM (IST)

होसुर : गौरिका बिश्नोई ने तीसरे और आखिरी राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 का बेहतरीन कार्ड खेलकर हीरो महिला गोल्फ टूर के सातवें चरण का खिताब जीत लिया। गौरिका ने अंतिम राउंड की शुरुआत कल शीर्ष पर चल रही गुरसिमर बडवाल से चार शॉट पीछे रहते हुए की थी लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सत्र की अपनी दूसरी जीत हासिल की। उन्होंने आखिरी राउंड में छह बर्डी खेली और एक बोगी मारी। उनकी तीन बर्डी तो आखिरी पांच होल में थी। 

गौरिका का कुल स्कोर आठ अंडर 208 रहा। वह अमेच्योर प्रणवी उर्स से तीन शॉट आगे रहीं। प्रणवी का पहला राउंड 76 का रहा था लेकिन उन्होंने अगले दो राउंड में 69 और 66 के कार्ड से शानदार वापसी की। गुरसिमर बडवाल, अमनदीप द्राल और त्वेसा मालिक को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। इस जीत से गौरिका को 6,12,800 रुपये की पुरस्कार राशि मिली और इसके साथ ही वह आडर्र ऑफ मेरिट में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News