गौतम गंभीर ने लगाई ख्वाजा निजामुद्दीन के दर पर हाजिरी, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 10:00 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा नेता गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह गरीब नवाज के दर पर हाजिरी लगाते दिख रहे हैं। ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के दर पर गंभीर अपने साथियों के साथ चादर भी लेकर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पोस्ट में दिल का इमेटिकोन भी दिया है। देखें वीडियो-

बता दें कि गौतम गंभीर इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं।। बीते दिनों उन्होंने विराट कोहली के शतक पर ऐसा बयान दिया था जिसकी चर्चा जोरों पर हो गई थी। दरअसल, तेंदुलकर से कोहली की तुलना करने पर गंभीर निराश थे। उन्होंने कहा था कि तेंदुलकर बेहतर थे क्योंकि उन्होंने जब रन बनाए तब खेलना इतना आसान नहीं था। गंभीर ने इससे पहले भी विराट कोहली के पहले टी-20 इंटरनेशनल शतक पर भी कमेंट किया था। गंभीर ने कहा था कि कोहली ने अच्छी पारी खेली लेकिन सूर्यकुमार यादव की पारी मैच का मुख्य आकर्षण थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News