गावस्कर ने विश्व कप से पहले किया आगाह, आईपीएल आ रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार ना भूलें
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम को 31 मार्च से शुरू हो रही लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने के उत्साह में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए। भारत को बुधवार को चेन्नई में तीसरे और अंतिम वनडे में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने आस्ट्रेलिया से श्रृंखला 1-2 से गंवा दी।
महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर में देश की मेजबानी में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हो सकते हैं। गावस्कर ने कहा, ‘निश्चित रूप से, अब आईपीएल (31 मार्च से) शुरू हो रहा है। इसे (श्रृंखला की हार को) भूलना नहीं चाहिए। भारत कभी कभार इसे भूलने की गलती कर सकता है लेकिन किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि विश्व कप में हम फिर से आस्ट्रेलिया से भिड़ सकते हैं।'
उन्होंने कहा, ‘यह (तीसरे वनडे में हार) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव की वजह से मिली थी। बाउंड्री लगना बंद हो गया था और वे (भारतीय बल्लेबाज) एक रन भी नहीं बना पा रहे थे। जब ऐसा होता है तो आप ऐसा कुछ खेलने की कोशिश करते हो जिसके आप आदी नहीं हो। उन्हें इसी चीज को देखना होगा।'
जीत के लिए 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई थी जिससे उसने मैच के साथ श्रृंखला भी गंवा दी। भारत के लिए विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल (32 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रन तथा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (30 रन) और शुभमन गिल (37 रन) के बीच 65 रन की भागीदारी ही महत्वपूर्ण रही।
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘जब आप 270 रन या करीब 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको करीब 90 या 100 रन की एक भागीदारी की जरूरत होती है जिससे आप लक्ष्य के करीब पहुंचते हो। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।' उन्होंने कहा, ‘हां, मैच के दौरान दो भागीदारियां बनी थीं जिसमें एक राहुल और कोहली के बीच थी, लेकिन आपको इसी तरह की या इससे बड़े रन की एक और साझेदारी की जरूरत थी।' गावस्कर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्ररक्षण भी लाजवाब रहा। उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी थी। उन्होंने कसी गेंदबाजी की, ‘स्ंटप टू स्टंप' गेंद डाली लेकिन उनका क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा था। यही अंतर रहा।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता