जॉर्जिया के वेटलिफ्टर तालाखाद्जे ने टोक्यो ओलंपिक में बनाया रिकार्ड, उठाया इतने किलो वजन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:31 PM (IST)

टोक्यो : जार्जिया के भारोत्तोलक लाशा तालाखाद्जे ने टोक्यो ओलंपिक के सुपर हेवीवेट वर्ग की स्नैच स्पर्धा में 223 किग्रा का वजन उठाकर विश्व रिकार्ड बनाया। तालाखाद्जे ने 109 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में यह रिकार्ड भार उठाने में बिलकुल सहज दिख रहे थे। उन्हें लगातार तीन बार यह वजन उठाना था क्योंकि उन्होंने अपने ‘शुरूआती' वजन में अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा प्रयास किये गये वजन से कहीं अधिक वजन लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News