2001 में गुस्से में पकड़ ली थी गिलक्रिस्ट की गर्दन, लैंगर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 03:18 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क: आस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा करते हुए कहा कि साल 2001 में जब आस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब मैनें गुस्से में आकर टीम के स्टार विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की गर्दन पकड़ ली। बता दें, लैंगर ने कंगारू टीम के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन से लाइव चैट में बात कही।
दरअसल, आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन से बातचीत में जस्टिन लैंगर ने कहा, 'पहले टेस्ट के दो दिन पहले किसी ने मेरा दरवाजा खटखटाया। वह स्टीव वॉ थे, जो सही अर्थों में मेरे हीरो थे। उन्होंने अंदर आकर मुझसे कहा कि मुझे नहीं पता कि कैसे मुझे तुमसे यह बात करनी चाहिए। लेकिन तुम पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हो।'
लैंगर ने इस वाकए का जिक्र करते हुए कहा, 'पता नहीं इस खबर से मुझे रोना चाहिए था या उनके कंधे पर मुक्का मारना चाहिए था। स्टीव वॉ मेरे हीरो और बड़े भाई की तरह थे। वह मुझे बता रहे थे कि मैं पहला टेस्ट नहीं खेलूंगा। मुझे इससे सदमा लगा। डेमिन मार्टिन उस समय शानदार फॉर्म में थे। इसलिए उन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता था।'
लैंगर ने आगे कहा, 'उस समय मेरी उम्र 31 साल थी। मुझे लगा मेरा सपना टूट गया है। मैं टीम से बाहर हो चुका था। अगले छह सात या आठ सप्ताह तक मैं सिर्फ अभ्यास मैच खेलता रहा। मैं बहुत खराब बल्लेबाजी कर रहा था, क्योंकि मैं बहुत कोशिश कर रहा था। स्टीव वॉ चौथे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए। मुझे यह टीम में वापसी का संकेत लगा।'