"खुश हूं कि मयंक SRH टीम में शामिल हुए", पंजाब किंग्स के पूर्व कोच का बयान आया सामने

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 10:37 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल पर जमकर पैसे उड़ाए। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में सबसे महंगी खरीद में से एक बन गए। उन्हें हैदराबाद फ्रेंचाइचीन ने 8.25 करोड़ की कीमत देकर खरीद। मयंक, जो पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में सबसे सफल भारतीय सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, उनका पंजाब किंग्स में 2022 सीजन निराशाजनक रहा।

पंजाब के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले खुश थे कि मयंक को हैदराबाद टीम में शामिल हो गए और उन्होंने कहा है मयंक को नया वातावरण वास्तव में मदद करेगा।अनिल कुंबले ने कहा“मयंक पंजाब के लिए कप्तान रहे हैं और उन्हें जाने दिया गया। मैं वास्तव में खुश हूं कि वह सनराइजर्स जैसी टीम में गया।" 

PunjabKesari

कुंबले ने मजाक करते हुए कहा,"पता नहीं मुरली अपनी बल्लेबाजी से मयंक की कितनी मदद कर पाएंगे, लेकिन ब्रायन लारा उनके साथ हैं।"

मयंक अग्रवाल भी हैदराबाद टीम में शामिल होने पर खुश है उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा नर्वस और उत्साहित हूं, लेकिन मैं हैदराबाद टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं मुरलीधरन और ब्रायन लारा के साथ काम करने के लिए उत्साहिक हूं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारा अनुभव और सफलता है।"

हैदराबाद ने 2023 सीजन के लिए एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया है, जिसमें अब अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम जैसे खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इस बार मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News