रूस के गोलकीपर एकीनफीव की फैन बनी यह HOT रशियन जासूस

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 07:25 PM (IST)

जालन्धर : रशियन मीडिया में जासूस के नाम से विख्यात एना चैंपमन अब रूस के गोलकीपर इगोर एकीनफीव पर फिदा हुई लग रही हैं।
PunjabKesari
दरअसल एकीनफीव ने नॉकआऊट तक गए बेहद महत्वपूर्ण मैच में स्पेन के फुटबॉलरों की दो पैनल्टी रोककर अपने देश को जीत दिलाई थी। 
PunjabKesari
जीत से उत्साहित मेजबान रशिया के फुटबॉल फैंस ने पूरे देश में जमकर खुशी मनाई थी। 
PunjabKesari
वहीं, मैच देखने स्टेडियम में पहुंची एना तो इतनी उत्साहित थी कि चीख-चीखकर अपनी आवाज ही थोड़ी देर के लिए खो बैठी।
PunjabKesari
एना ने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत के दौरान वह स्टेडियम में ही मौजूद थी। रशिया जैसे ही मैच जीता उनके साथ सारा स्टेडियम खुशी में झूमने लगा।
PunjabKesari
खुद एना ने कहा कि वह रशिया की जीत पर इतना चीखी कि थोड़े समय के लिए उनकी आवाज ही बंद हो गई।
PunjabKesari
वह रशियन टीम व स्पोर्ट का धन्यवाद करती है जिनकी वजह से रूस को पहली बार प्री-क्वार्टरफाइनल से आगे जाने का मौका मिला। 
PunjabKesari
खिलाडिय़ों ने जबरदस्त उत्साह के साथ गेम खेली। खास तौर पर गोलकीपर एकीनफीव लाजवाब रहे।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News