गोलकीपरों को शिविर से ओलंपिक क्वालीफायर में मदद मिलेगी : श्रीजेश

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 04:27 PM (IST)

बेंगलुरू : भारत के सीनियर गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर से पहले गोलकीपरों के लिये सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर आदर्श शुरूआत है। श्रीजेश ने कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, जुगराज सिंह, पारस मल्होत्रा, जगदीप दयाल, पवन, प्रशांत कुमार चौहान और साहिल कुमार नायक गोलकीपरों के लिये लगे शिविर का हिस्सा हैं जो एक जुलाई से डेनिस वान डेल पोल के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में शुरू हुआ।

श्रीजेश ने कहा- हमने मैदान की बेसिक्स पर ध्यान लगाया और पेनल्टी कार्नर व शूटआउट पर काफी जोर दिया गया था। हाकी इंडिया ने यह अच्छी शुरूआत की है जिससे हमें इस साल के अंत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों में मदद मिलेगी। डेनिस ने हमारी मामूली गलतियों पर भी गौर कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News