गोल्फ : लाहिड़ी अमेरिकी एक्सप्रेस गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 73वें स्थान पर

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 07:10 PM (IST)

ला क्विंटा : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी अमेरिकी एक्सप्रेस गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 73वें स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर पांच अंडर 283 का रहा। उन्होंने ट्रिपल बोगी, डबल बोगी और दो बोगी किए जबकि दो बर्डी लगाए। एंड्रयू लैंड्री ने पीजीए टूर पर दूसरा खिताब जीता जबकि अब्राहम एंसेर दूसरे स्थान पर रहे। स्काटी शेफलेर को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News