फैंस के लिए खुशखबरी, बैन के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे स्मिथ-वार्नर

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 03:45 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर लगभग दो साल बाद अपना पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। ये दोनों बल्लेबाज गुरुवार को न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इनमें से कोई भी खिलाड़ी नवंबर 2017 के बाद शैफील्ड शील्ड के चार दिवसीय मैच में नहीं खेले थे।

PunjabKesari
तब भी वे दोनों न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेले थे। स्मिथ और वार्नर को मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इन दोनों को आस्ट्रेलिया के अपने साथी मिशेल स्टार्क के साथ सोमवार को 2019-20 सत्र के पहले दौर के मैचों में खेलने के लिये चुना गया है। स्मिथ और वार्नर ने इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर में एशेज श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News