जर्मनी में भारतीय गोल्फरों की अच्छी शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 10:16 PM (IST)

सेडिनेर सी (जर्मनी) : भारत की अमनदीप द्राल ने लेडीज यूरोपियन टूर पर अमुंडी जर्मन मास्टर्स गोल्फ के पहले दौर में एक अंडर 71 स्कोर करके संयुक्त 38वां स्थान हासिल किया। पहले दौर में भारत की 6 में से तीन खिलाड़ी ही मुकाबला पूरा कर सकी जबकि बाकी कोर्स पर ही हैं। भारत के बाहर पहली बार लेडीज यूरोपियन टूर पर खेल रही अमैच्योर अवनि प्रशांत ने 72 स्कोर किया। उसने सात बर्डी लगाई लेकिन पांच बोगी और एक डबल बोगी भी किया। अवनि और दीक्षा डागर संयुक्त 60वें स्थान पर हैं । स्वीडन की जेसिका कार्लसन शीर्ष पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News