भारत की राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस में शानदार शुरुआत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:22 PM (IST)
 
            
            कटक : मेजबान भारत ने 21वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को यहां शानदार शुरुआत करके अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर पुरूष एवं महिला वर्ग के सुपर 8 में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा इस कदर रहा कि उन्होंने इस बीच केवल दो गेम गंवाए। इनमें से एक गेम अचंता शरत कमल ने सिंगापुर के जेयु क्लेयरेन्स च्यू के खिलाफ जबकि अन्य गेम महिला वर्ग में अहलिका मुखर्जी ने श्रीलंका की चमातसारा फर्नांडो के खिलाफ गंवाया।
पुरूष वर्ग में टीम प्रबंधन ने शरत कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई पर भरोसा जताया और उन्होंने पहले स्काटलैंड और सिंगापुर को 3-0 के समान अंतर से हराया। महिलाओं के वर्ग में भारत ने दोनों मैचों में अलग अलग संयोजन आजमाये। श्रीलंका के खिलाफ अर्चना कामत के साथ मिलकर 3-0 से जीत दर्ज करने वाली मनिका बत्रा और अहलिका मुखर्जी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्राम दिया गया। इन दोनों की जगह मधुरिका पाटकर और सुचित्रा मुखर्जी को कामथ के साथ उतारा गया और इस टीम ने भी 3-0 से जीत दर्ज की।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            