इंग्लैंड से हार के बाद बोली हरमनप्रीत कौर- मैदान गीला था, हम ‘जबरदस्ती'
punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 05:53 PM (IST)

चेस्टर ली स्ट्रीट : भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद कहा कि मैदान आवश्यकता से अधिक गीला था और टीम ने 'जबरदस्ती' मैच में हिस्सा लिया।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हम जबरदस्ती खेले। मैदान की स्थिति 100 प्रतिशत खेलने लायक नहीं थी, वह आवश्यकता से अधिक गीला था।' उन्होंने कहा, 'चोट लगने की कई संभावनाएं थीं। हमारी एक खिलाड़ी को चोट भी लगी जिसके कारण हमें एक गेंदबाज के बिना खेलना पड़ा। मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।'
इंग्लैंड ने शनिवार को खेले गए टी20 मैच में भारत को 9 विकेट से मात दी। भारत ने इंग्लैंड को 133 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार, 13 सितंबर को डर्बी में खेला जाएगा।