अमेरिका के पूर्व सहायक कोच गुस्तावसन ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम के कोच बने

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:40 PM (IST)

सिडनी : ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को मंगलवार को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया। टीम 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप में उनकी निगरानी में खेलेगी।

गुस्तावसन तोक्यो ओलंपिक, 2022 एशियाई कप और 2024 पेरिस ओलंपिक के अभियान में भी टीम के साथ रहेंगे। स्वीडन के 47 साल के गुस्तावसन 2012 और फिर 2014 से 2019 तक अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। उनके रहते हुए टीम ने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जबकि 2015 एवं 2019 विश्व कप का खिताब हासिल किया। 

वह 2012 से 2014 तक स्वीडन की टायरेसो एफएफ महिला टीम के कोच रहे, जिसने 2014 में महिला चैम्पियन्स लीग का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने की क्षमता है और यही कारण है कि मै इस टीम से जुड़ना चाहता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News