जन्मदिन मुबारक केन विलियम्सन : स्कूल स्तर पर ही लगा दिए थे 40 शतक, ऐसा रहा अब तक का सफर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के फैब फॉर माने जाने वाले केन विलियम्सन का आज (8 अगस्त 1990) जन्मदिन है। मिस्टर कूल केन विलियम्सन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान मैन ऑफ द सीरीज बनकर खूब सूर्खियां बटोर ले गए थे। केन विलियम्सन का जन्म 8 अगस्त 1990 को न्यूजीलैंड के तौरंगा में हुआ और उनका पूरा नाम केन स्टुअर्ट विलियम्सन है। स्कूल के दिनों से ही केन को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। उन्होंने जब स्कूल छोड़ा तो अपने स्कूल की तरफ से विभिन्न मुकाबलों में वह 40 शतक लगा चुके थे। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 

केन विलियमसन ने 17 वर्ष की उम्र में अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम की कमान संभाली थी। तब भी उनका मुकाबला विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय अंडर-19 टीम के साथ हुआ था। 

अंतराष्ट्र्रीय क्रिकेट की शुरुआत  

विलियम्सन ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की शुरुआत अगस्त के महीने में ही भारत के खिलाफ की थी हालांकि अपने पहले मैच में केन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। केन विलियम्सन ने अपने वनडे मैच का पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया और न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में ही शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए थे। विलियम्सन ने  टेस्ट करियर की शुरुआत 4 नवम्बर 2010 को अहमदाबाद के मैदान में भारत के खिलाफ की। केन विलियम्सन डैब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के आठवें बल्लेबाज भी बने थे। विलियम्सन ने टी-20 करियर की शुरुआत 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ की। 

निजी जिन्दगी 

केन विलियम्सन का एक जुड़वां भाई भी है जो उनसे कुछ ही मिनट बढ़ा है। केन और लोगन दोनों ने रग्बी, फील्ड हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और फुटबॉल समेत कई खेलों में महारत हासिल की है। केन विलियम्सन की एक गर्लफ्रैंड भी है जिसका नाम सारा रहीम है और वो पेशे से नर्स हैं। 

रिकॉर्ड 

टेस्ट : मैच 94 , इनिंग्स 164, रन 8124, हाइएस्ट 251, औसत 54.89, शतक 28, दोहरे शतक 6, अर्धशतक 33 
वनडे : मैच 161, इनिंग्स 153, रन 6555, हाइएस्ट 148, औसत 47.85, शतक 13, अर्धशतक 42
टी20आई : मैच 87, इनिंग्स 85, रन 2464, हाइएस्ट 95, औसत 33.3, अर्धशतक 17 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News