वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में ठोका सबसे तेज शतक, सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पहले घरेलू क्रिकेट, फिर आईपीएल और अब टीम इंडिया, 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं। सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 मैच में सिर्फ 52 गेंदों पर शानदार शतक जड़कर यूथ वनडे क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे। 

इस धमाकेदार पारी के साथ सूर्यवंशी यूथ वनडे में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सरफराज खान का एक दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज ने 2013 में साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 15 साल और 338 दिन की उम्र में शतक बनाया था। सूर्यवंशी की इस उपलब्धि ने उन्हें विश्व स्तर पर युवा वनडे में सबसे कम उम्र का शतक बनाने वाला खिलाड़ी भी बना दिया है, उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2013 में 14 साल और 241 दिन की उम्र में शतक बनाया था। वहीं सूर्यवंशी ने 14 साल, तीन महीने और 11 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। 

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव की धमाकेदार पारी ने अब तक के सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 53 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए राज अंगद बावा ने 2022 अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाया था, जो वैभव की पारी से पहले सबसे तेज शतक था। 

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी 

पहला वनडे : 48 रन
दूसरा वनडे : 45 रन
तीसरा वनडे : 86 रन
चौथा वनडे : 143 रन 

वैभव ने पहली बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने तब सुर्खियाँ बटोरीं जब उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और खुद को सबसे रोमांचक युवा बल्लेबाजों में से एक साबित किया। इस प्रदर्शन के साथ सूर्यवंशी ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है क्योंकि उनके जैसे युवा प्रतिभाएं बड़े मंच पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News